T20 WC 2021 Ind vs Pak: Team India's Playing Xi for the match vs Pakistan | वनइंडिया हिंदी

2021-10-24 489

Team India will start its journey in the ICC T20 World Cup with a match against Pakistan on October 24. Both the teams have played two warm-up matches before this, Team India defeated England in the first warm-up match and Australia in the second practice match, there is a lot of discussion about Team India's first match and the most discussion is about the team's playing XI, there are some questions on which there is a lot of discussion, how is the playing XI of Team India against Pakistan?

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने सफर का आगाज 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ करेगी। दोनों ही टीमों ने इससे पहले दो-दो अभ्यास मैच खेले है टीम इंडिया ने पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड को हराया वही दूसरे अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया, टीम इंडिया के बल्लेबाजी और गेंदबाजी लय में नजर आ रही है, टॉप के बल्लेबाजों ने दोनों ही मैचों में फॉर्म दिखाया है, टीम इंडिया के पहले मुकाबले को लेकर काफी चर्चा है और सबसे ज्यादा चर्चा टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर है, कुछ ऐसे सवाल है जिस पर काफी चर्चा चल रही है, पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन कैसा होना चाहिए,

#T20WC2021 #IndvsPak #PlayingXI